students

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज से CGL 2021 के आवेदकों के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के विंडो को खोलेगा। उम्मीदवार आज से अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे। जिन्होंने अपना एप्लीकेशन फॉर्म फीस भरकर पूरी तरह सब्मिट किया है, वो आज से इसमें करेक्शन कर सकते हैं। बता दें कि यह विडो 1 फरवरी 2022 तक खुली रहेगी।

उम्मीदवार इस दौरान अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन पैरामीटर्स और वन टाइम रजिस्ट्रेशन डेटा में करेक्शन कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार अपने अपडेटेड एप्लीकेशन फॉर्म में भी गलती कर देता है तो आवश्यक करेक्शन करने के बाद एक और एप्लीकेशन दाखिल करने की अनुमति मिलेगी।

आपको बता दें कि पहली बार करेक्शन के लिए आवेदक को 200 रुपये और दूसरी बार 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। यह शुल्क सभी वर्गों के लिए समान होगा। SSC CGL 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी थी। टीयर-1 परीक्षा अप्रैल 2022 में ली जाएगी।

Join Telegram

Join Whatsapp