students

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर SSC CPO SI 2020 पेपर II का आंसर की (SSC CPO SI Answer Key 2020) जारी कर दिया है। बता दें दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए और सीएपीएफ परीक्षा की पेपर टू की फाइनल आंसर-की 06 जनवरी 2022 को जारी हुई थी।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

Final Answer Key Link

ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की

  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर।
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा SSC SI in Delhi Police Final Answer Key 2020 Link. इस पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे।
  • डिटेल्स डालते ही आंसर-की की पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इसकी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है।

Join Telegram

Join Whatsapp