job

Staff Selection Commission (SSC) ने SSC GD Constable Recruitment Exam 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन स्टेटस की जांच करने के लिए लिंक को एक्टिवेट कर दिया है। उम्मीदवार अपने आवेदन स्टेटस ऑनलाइन SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

SSC GD Constable एडमिट कार्ड 2021 उन उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाएगा जिनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। यह एडमिट कार्ड और एप्लीकेशन स्टेटस CBT Tier 1 परीक्षा के लिए होगा। SSC 16 नवंबर, 2021 से GD Constable परीक्षा 2021 आयोजित करेगा और यह परीक्षा 15 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगी।

SSC GD Constable Application Status को ऐसे देखें

➤SSC की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट ssc-cr.org और मेन साइट ssc.nic.in पर जाएं।
➤होमपेज पर, नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें जिसमें ‘Status of Application for Constables (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2021’ लिखा है।
➤एक नया पेज खुलेगा जहां निर्देशों को पढ़े और ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
➤अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, पिता का नाम, आदि ज़रूरी डिटेल्स भरें और सर्च पर क्लिक करें।
➤एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
➤स्टेटस चेक करें और डाउनलोड करें।

Notification Link

https://ssc-cr.org/?cf_chl_managed_tk=pmd_MSF11Ha8eBpccuVGbv.yaODcajIoBofTEq4KXHc11Do-1634799981-0-gqNtZGzNAuWjcnBszSAR