छोटे बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं, उन्हें जिस भी सांचे में डाल दिया जाये वो उसी का रूप ले लेते हैं। बच्चों के करियर बिल्डिंग की शुरुआत उनके स्कूल से ही हो जाती है। छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाने के लिए बाल्डविन प्ले स्कूल (Baldwin Play School) ने इस अवसर पर ग्रेजुएशन डे (Graduation Day) का आयोजन अपने विद्यालय परिसर में किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। इसके बाद बाल्डविन अकादमी के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन सिन्हा (Dr. Rajeev Ranjan Sinha) ने एक परिचयात्मक भाषण देते हुए नन्हें-मुन्ने छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएँ दीं। इसके साथ ही छात्रों को उनके पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अनुभव को पूरा करने के लिए डिप्लोमा प्रमाण पत्र और स्नातक केप के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लिया। रंगारंग कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। उन्होंने ‘आई हैव ए ड्रीम’ गीत गाया और अपने भावों को नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्त कर सभी को झूमने के लिए जोश भर दिया। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी एक गीत प्रस्तुति की। स्मृति रंजन (Smriti Ranjan) और निहारिका (Niharika) को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया।
इस कार्यक्रम का समापन बाल्डविन सोफिया की प्राचार्या श्रीमती अंजु सिंह (Anju Singh) ने छोटे “स्नातकों” को आशीर्वाद देते हुए एवं उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए किया। ये छोटे बच्चे जिन्होंने अपना पहला डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्राप्त किया है, वे अपने जीवन के विभिन्न अध्यायों में एक और नई शुरुआत की ओर अग्रसर होंगे। उनके इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और शिक्षकों को बहुत गर्व है।