ctet-protest

बिहार की राजधानी पटना में स्थित डाकबंगला चौराहा पर आज शिक्षक अभ्यर्थियों का आक्रोश देखने को मिला। बिहार में लंबे समय से सातवें चरण के शिक्षक बहाली की मांग हो रही है और आज अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। CTET और BTET पास अभ्यर्थी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की विज्ञप्ति निकले बगैर वे वापस नहीं जाएंगे।

करीब 5 हजार CTET और BTET पास कैंडिडेट डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का जत्था सचिवालय की ओर बढ़ रहा था जिसे इनकम टैक्स के पास रोक दिया गया। उसके बाद अभ्यर्थी डाकबंगला पर आकर सड़क पर बैठ गए। भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन तैनात की गयी है। इसी दौरान पुलिस ने कई लोगों पर लाठीचार्ज भी कर दिया।

नीतीश सरकार के शिक्षा विभाग का तर्क है अभी छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इस चरण के लगभग 53 हजार पद अभी खाली हैं। इस पर टीईटी पास अभ्यर्थियों का कहना है कि रिक्ति वाले विषय में रोस्टर के अनुसार आवेदक नहीं होने से यह रिक्ति बनी हुई है। इन 53 हजार पदों को सातवें चरण में सम्मिलित करके नई विज्ञप्ति प्रकाशित किया जाए।

पिछले दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षा विभाग में साढ़े तीन लाख भर्तियों का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को जिन 20 लाख भर्तियों की बात कही है उसमें से सबसे अधिक साढ़े तीन लाख भर्तियां शिक्षा विभाग से होंगी। शिक्षा मंत्री के ऐलान के बावजूद पटना की सड़कों पर शिक्षक अभ्यर्थी का प्रदर्शन जारी है।

Join Telegram

Join Whatsapp