patna-high-court

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल तथा न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने बीसीआई के वकील विश्वजीत कुमार मिश्रा की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर राज्य के 17 लॉ कॉलेजों को सत्र 21-22 में विद्यार्थियों का नामांकन लेने की छूट दे दी है, जबकि बाकि के लॉ कॉलेजों को नामांकन लेने पर रोक बरकरार रखी है।

कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नामांकन की छूट दी है, जबकि कुछ लॉ कॉलेजों को अगले सत्र 22-23 में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए बीसीआई से कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए अपील करने का आदेश दिया है। बीसीआई से अनुमति मिलने के बाद ही बाकी के लॉ कॉलेज नामांकन ले सकेंगे।

आदेश में कहा गया है कि बाकी बचे 11 लॉ कॉलेज चुकी बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करते हैं, इसलिये उन कॉलेजों को अपने अपने महाविद्यालयों में छात्रों को नामांकन लेने की छूट तब तक नही दी जाएगी जब तक बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया उन्हें अनुमति नहीं देती है।

इन कॉलेज को कुछ शर्तों के साथ मिली छूट

  • केके लॉ कॉलेज बिहारशरीफ को तीन वर्षीय एलएलबी में 120 तथा पांच वर्षीय बीकॉम एलएलबी में 120 सीटों पर।
  • श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज मुजफ्फरफुर को तीन वर्षीय एलएलबी में 300 तथा पांच वर्षीय बीए एलएलबी में 300 सीटों पर।
  • रघुनाथ पांडे मेमोरियल लॉ कॉलेज, मुजफ्फरपुर को तीन वर्षीय एलएलबी में 120 सीटों पर।
  • कॉलेज ऑफ कॉमर्स के फैकल्टी ऑफ लॉ को तीन वर्षीय एलएलबी में 60 सीटों पर।
  • नवादा विधि महाविद्यालय, नवादा को तीन वर्षीय एलएलबी में 300, पांच वर्षीय बीए एलएलबी में 180 तथा एलएलबी (ऑनर्स) में 120 सीटों पर।
  • आरपीएस लॉ कॉलेज पटना को तीन वर्षीय एलएलबी में 300 सीटों पर।
  • नारायण स्कूल ऑफ लॉ, सासाराम को तीन वर्षीय एलएलबी में 120 तथा पांच वर्षीय बीकॉम एलएलबी में 120 सीटो पर।
  • एमिटी लॉ स्कूल पटना को तीन वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स) में 60 तथा पांच वर्षीय बीए एलएलबी में 60 एवं बीबीए एलएलबी में 60 सीटों पर।
  • मुंशी सिंह लॉ कॉलेज, मोतिहारी को तीन वर्षीय एलएलबी में 120 सीटों पर।
  • टीएनबी लॉ कॉलेज, भागलपुर को तीन वर्षीय एलएलबी में 120 सीटों पर।
  • विश्वनाथ सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, मुंगेर को तीन वर्षीय एलएलबी में 180 सीटों पर।
  • विधि महाविद्यालय, समस्तीपुर को तीन वर्षीय एलएलबी में 180 सीटों पर।
  • बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, पटना को तीन वर्षीय एलएलबी में 120 तथा पांच वर्षीय बीए एलएलबी में 60 सीटों पर।
  • पटना लॉ कॉलेज, पीयू को तीन वर्षीय एलएलबी में 120 सीटों पर।
  • राम कुमारी अयोध्या लॉ कॉलेज बेगूसराय को तीन वर्षीय एलएलबी में 120 सीटों पर।

Join Telegram

Join Whatsapp