टाइम्स हायर एजुकेशन (Times Higher Education) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (World University Rankings) जारी कर दी है। इस रैंकिंग में 104 देशों और क्षेत्रों के 1,799 विश्वविद्यालय शामिल हैं, जो उन्हें अब तक की सबसे बड़ी और सबसे विविध विश्वविद्यालय रैंकिंग बनाते हैं। इस रैंकिंग में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) टॉप पर है। वहीं, दूसरे स्थान पर हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) और तीसरे स्थान पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (University of Cambridge) और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) है।
भारतीय संस्थानों की बात करें तो भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने सर्वोच्च रैंकिंग हासिल कर अपना स्थान बरकरार रखा है, लेकिन ओवरऑल इसे 251-300 बैंड में स्थान मिला है। भारतीय संस्थानों में दूसरा स्थान शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज (ओवरऑल बैंड 351-400) के साथ एसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (ओवरऑल बैंड 351-400) ने हासिल किया है। इसके साथ ही तमिलनाडु का अलगप्पा विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी विश्वविद्यालय भारतीय संस्थानों में (ओवरऑल बैंड 401-500) तीसरे स्थान पर है।
टॉप 10 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की पूरी लिस्ट