job

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर (TPBO) के 175 पदों पर भर्ती निकली गयी है। उम्मीदवार आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि TSPSC जॉब्स 2022 नोटिफिेकशन टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर पदों की भर्ती के लिए 175 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की शुरुआती तारीख – 20-09-2022
आवेदन की आखिरी तारीख – 13-10-2022

योग्यता

राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा सम्मानित डीसीई / एलसीई / एलएए में डिप्लोमा की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए।
बी. आर्क में डिग्री, या बीई/बी.टेक (सिविल) या बी. प्लानिंग/बी.टेक (प्लानिंग) भारत में एक विश्वविद्यालय से स्थापित या निगमित केंद्रीय अधिनियम, राज्य अधिनियम, या प्रांतीय अधिनियम, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है।
सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित कोई अन्य समकक्ष योग्यता।

आयु सीमा

18 से 44 वर्ष

वेतन

32,810 रुपये से 96,890 रुपये

चयन प्रक्रिया

टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीआरटी / ओएमआर द्वारा रिटन एग्जाम द्वारा किया जाएगा। इन पदों के लिए सिलेक्शन रिटन एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर होगा।
रिटन एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को जरूरत के मुताबिक वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार तेलंगाना टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग Telangana State Public Service Commission (TSPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर विजिट करें।

Official Notification

आवेदन का Direct Link

Join Telegram

Join Whatsapp