students

Uttar Pradesh Examination Board ने UPJASE Paper 1 और Paper 2 परीक्षा का स्कोर ऑफिसियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

Answer-Key नोटिफिकेशन

1st Paper Answer Key For JASE 2021

2nd Paper Answer Key For JASE 2021

कैसे कर Answer Key को डाउनलोड

छात्र सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
जिसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UPJASE Answer Key 2021 वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब Login के लिए सारे विवरण दर्ज कर, सबमिट पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपकी आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी।
अब Answer Key जांच करें और इसे डाउनलोड कर लें।
आगे भविष्य में इसके जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ऐसे करें अपनी आपत्ति को दर्ज

UPJASE Answer Key डाउनलोड करने के बाद जिस किसी को उनके उत्तर की जांच सही नहीं लग रहा, वह 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2021 तक अपने आंसर के सही जाँच के लिए आपत्ति उठा सकते हैं। आपत्तियां उठाने के लिए छात्रों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। छात्रों को यह फीस ऑनलाइन जमा करनि होगी।