students

गोपनीय, लिपिक व लेखा में उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक के 1329 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई परीक्षा के परिणाम के बाद UPPRPB उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

परीक्षा में कुल 38686 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 5080 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उप निरीक्षक (गोपनीय) के 295, उप निरीक्षक (गोपनीय सतर्कता) के 32, उप निरीक्षक (लिपिक) के 624, सहायक उप निरीक्षक (लिपिक सतर्कता) के 20 व सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 358 पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा चार व पांच दिसंबर 2021 को कुल चार पालियों में कराई गई थी। परीक्षा परिणाम के आधार पर विज्ञापित पदों के लगभग 2.5 गुना अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp