संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2022 (CDS 1 2022) का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाईट upsconline.nic.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा रोल नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
ऐसे करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर What’s New पर क्लिक करें।
- अब COMBINED DEFENCE SERVICES EXAMINATION (I), 2022 के लिंक पर जाएं।
- यहां Download के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।
एग्जाम पैटर्न
सीडीएस की परीक्षा ऑफलाइन होगी, यानी पेन और पेपर मोड के माध्यम से गणित और सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र द्विभाषी रूप से निर्धारित किया जाएगा, यानी हिंदी और अंग्रेजी में. सभी परीक्षणों में केवल Objective के प्रश्न होंगे। अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान खंडों में 120 प्रश्न होंगे, जबकि गणित अनुभाग में 100 प्रश्न होंगे। हर गलत जवाब के लिए जुर्माना है। उम्मीदवार द्वारा चिह्नित हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में उत्तरों को लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।