डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले युवाओं को आज एक सौगात मिली है। दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश में नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। ये नौ मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में हैं। ये नौ मेडिकल कॉलेज स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करेंगे। ये राज्य के लोगों के लिए एक उपहार हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार कई कर्मयोगियों की दशकों की मेहनत का नतीजा है। सिद्धार्थनगर ने देश को स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी जी के रूप में एक ऐसा समर्पित जन प्रतिनिधि भी दिया है, जिनकी अथक मेहनत आज देश की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर के नए मेडिकल कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर रखना उनकी सेवा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। माधव बाबू का नाम महाविद्यालय से निकलने वाले युवा डॉक्टरों को जनसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।”
ये नौ कॉलेज 5,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेंगे और लगभग 2,500 अस्पताल के बिस्तर जोड़े जाएंगे। इन कॉलेजों में से आठ को “जिला और रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना” के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत स्वीकृत किया गया है। इस 9 नए मेडिकल कॉलेज बनने से पैरामेडिक्स के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं।