उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) में जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट जैसे कई पदों पर भर्ती निकली है। योग्य और इक्छुक उम्मीदवार लखनऊ मेट्रो रेल के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upmetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 142 पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरुआती तारीख – 1 नवंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख – 30 नवंबर 2022
रिक्त पदों का विवरण
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) – 16 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) – 08 पद
असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी) – 05 पद
असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट) – 01 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 43 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 49 पद
जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी) – 17 पद
अकाउंट असिस्टेंट – 02 पद
ऑफिस असिस्टेंट एचआर – 01 पद
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिये सिलेक्ट किया जाएगा।
वेतन
जो उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर पदों पर चयनित होंगे उन्हें सैलरी के रूप में 33,000 रुपये से 67,300 रुपये तक दिए जाएंगे।
वहीं अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 25,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये दिए जाएंगे।
साथ ही असिस्टेंट मैनेजर पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये दिए जाएंगे।