पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का इंजतार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने पुलिस कांस्टेबल पुरुष व महिला के 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्डके ऑफिसियल वेबसाइट webpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
29 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
29 जून 2022 तक आवेदन लिया जायेगा।
पदों का विवरण
पश्चिम बंगाल पुलिस के इस भर्ती अभियान के तहत पुरुष कांस्टेबल के 1410 पदों को भरा जाएगा।
वहीं लेडी कांस्टेबल के 256 पदों को भरा जायेगा।
योग्यता
उम्मीदवार को माध्यमिक परीक्षा (Class 10) पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
आवेदन 18 से 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
कोलकाता पुलिस में बतौर होमगार्ड सेवा दे रहे उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए पात्र माने जाएंगे।
फॉर्म करेक्शन
वेस्ट बेंगाल पुलिस भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद 1 जुलाई से 7 जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में करेक्शन भी कर सकेंगे।
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।