Entrance-Exam

वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE 2022) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज, 24 दिसंबर से शुरू हो गयी है। WBJEE 2022 के परीक्षा को देने वाले इक्छुक उम्मीदवार WBJEE के ऑफिसियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 18 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। डब्ल्यूबीजेईई 2022 का आयोजन 23 अप्रैल को किया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक (मैथमेटिक्स पेपर) और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक (फिजिक्स, केमिस्ट्री) होगी।

WBJEE प्रवेश परीक्षा के जरिए राज्य की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेज में दाखिला मिलता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को यह ध्यान रहे कि उनके पास एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए। भविष्य में सभी मैसेज पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 है।

फॉर्म में सुधार

पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, उम्मीदवारों को 11 जनवरी से 13 जनवरी तक फॉर्म में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी।

नतीजों की घोषणा

नतीजे की घोषणा मई 2022 के चौथे सप्ताह के दौरान की जायेगी।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

फॉर्म भरने का Direct Link

WBJEE में दो पेपर होंगे- पेपर – 1- मैथ्स और पेपर 2 – फिजिक्स व केमिस्ट्री। फिजिक्स से 40, केमिस्ट्री से 40 और मैथ्स से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावे इससे जुडी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।