बिहार की सबसे बड़ी पार्टी RJD के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के पैतृक स्थान गोपालगंग में बीजेपी ने राजद उम्मीदवार को शिकस्त दी है। गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए पिछले दिनों हुए उपचुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं। चुनावी नतीजों में बीजेपी ने राजद सुप्रीमों के घर में उन्हें शिकस्त दी है। गोपालगंज सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम देवी ने राजद के प्रत्याशी मोहन गुप्ता को हरा दिया है। गोपालगंज में BJP की उम्मीदवार ने राजद को 2183 वोटों से हरा कर इस सीट से अपना कब्जा बरकरार रखा है।
बता दें कि चुनावी मतगणना में 20वें राउंड तक जो अपडेट था उसके अनुसार राजद के प्रत्याशी बीजेपी के प्रत्याशी से आगे चल रहे थे। 20वें राउंड की गिनती तक जहां राजद के प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 58862 वोट मिले थे तो वहीं बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम देवी को 57727 वोट थे। 20वें राउंड की गिनती तक गोपालगंज सीट से राजद 1135 वोटों से आगे था।
गोपालगंज में 24 राउंड की मतगणना हुई। इससे पहले 18 में और 19 वोटों की गिनती तक बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रही थी। लेकिन 20वें राउंड की गिनती में यह बढ़त राजद के खाते में चली गई। अंतिम तीन राउंड की गिनती में बीजेपी ने फिर से वापसी की और जीत हासिल की। बिहार की गोपालगंज सीट से बीजेपी ने दिवंगत नेता और विधायक सह मंत्री रहे सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को चुनावी मैदान में उतारा था। जबकि राजद ने इस सीट से व्यवसायी वर्ग से आने वाले मोहन प्रसाद गुप्ता को टिकट दिया था।
भाजपा ने लगातार चार बार से इस सीट से विधायक और एक बार नीतीश कैबिनेट में सहकारिता मंत्री रह चुके दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को ही चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया था। बीजेपी की प्रत्याशी ने अपने दिवंगत पति की सीट से जीतकर बीजेपी के लिए जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। इसी सीट से लालू प्रसाद की सरहज और तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा देवी भी चुनावी मैदान में उतरी थी।