Home election ममता बनर्जी का हमला: अखिलेश यादव के साथ मंच से फुटबॉल फेंककर...

ममता बनर्जी का हमला: अखिलेश यादव के साथ मंच से फुटबॉल फेंककर कहा-‘खेला होबे’

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) को लेकर सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पर ही टिकी हैं। हर पार्टी अपनी तरफ से जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समर्थन में प्रचार करने के लिए राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता की।

अखिलेश ने कहा कि बंगाल में दीदी ने भाजपा को हरा दिया। दीदी दिल्ली से यहां आईं, लेकिन दिल्ली वाले यूपी में नहीं आए। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि अगर योगी आ जाएगा, तो हम सबको खा जाएगा। ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपने जया बच्चन और किरणमय नंदा को बंगाल भेजकर हमारे लिए कैंपेन कराया था।

इसके बाद भाजपा पर तंज कसते हुए कहा,’ जब कोविड में लोग मर रहे थे, तब यूपी में योगी जी आप कहां थे? आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगें, जिन लोगों की लाशें आपने गंगा में बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो।

साथ ही बंगाल की सीएम ने मंच पर खड़े होकर नीचे खड़े सपा कार्यकर्ताओं की तरफ फुटबॉल उछालते हुए कहा कि खेला होबे। ज्ञात हो कि ममता बनर्जी ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी सूबे में 300 से अधिक सीटें जीतेगी। साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version