PM-Modi-Addressing-a-huge-rally-in-Almora

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधानसभा चुनाव की धुरी बन गए हैं। सीएम योगी से लेकर प्रत्याशी तक मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। पीएम भाजपा का प्रचार करने के लिए यूपी के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कन्नौज में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

इत्रनगरी पहुंचे पीएम मोदी ने यहां विपक्ष का मंत्र भी बताया। सपा पर हमलावर हुए पीएम मोदी बोले, लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है कि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने लोकतंत्र की भावना को ही बदल दिया है। परिवार का, परिवार के लिए और परिवार द्वारा शासन यही सपा का असली मंत्र है।

इत्र व्यापारी के घर पड़े आयकर और जीएसटी छापे को सपा से जोड़ते हुए अखिलेश पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, विकास, रोजगार और निवेश के लिए शांति का माहौल पहली शर्त है इसलिए उत्तर प्रदेश आज कानून के राज को प्राथमिकता दे रहा है। पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा, योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, हमें उसे स्थायी रूप देना है।

मंच पर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में आए लोगों का आभार व्यक्त किया। कहा कि कन्नौज के लोगों में कन्नौज की आबो हवा में इत्र की खुशबू तो होती ही है साथ ही यहां के लोगों के परिश्रम की सुगंध भी होती है। जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी किसकी नहीं… बल्कि पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। मुकाबला तो इस बात का है कि भाजपा की सरकार पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए तीन बड़ी जनसभाएं करेंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को इत्र नगरी कन्नौज में हो रही है। यहां से वे बुंदेलखंड तक के मतदाताओं को साधेंगे। इसके अलावा पीएम 14 फरवरी को कानपुर देहात और 17 फरवरी को फतेहपुर के तूफानी दौरे पर रहेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp