पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की एंट्री हो गई है। लेकिन ये एंट्री उन्होंने खुद के लिए नहीं, बल्कि अपनी भतीजी सायरा हलीम के लिए ली है। दरअसल दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी भतीजी सायरा शाह हलीम के लिए बालीगंज उपचुनाव में समर्थन के लिए अपील की है। इसके साथ ही नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह ने भी वीडियो जारी कर सायरा के समर्थन के लिए अपील की है।
दरअसल, यह वीडियो खुद सायरा शाह हलीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कहते हैं कि मैं किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं हूं, मैं सिर्फ बालीगंज उपचुनाव के लिए सायरा शाह हलीम की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए अपील कर रहा हूं। मैंने उसे हमेशा एक साहसी और ईमानदार व्यक्ति के रूप में देखा है, जो लोगों की मदद करने के लिए उत्सुक रहती है। वह हमारे अधिकारों की मुखर रक्षक रही हैं।
वहीं नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह ने भी सायरा शाह हलीम को अपना समर्थन देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि सायरा हलीम आशा और भविष्य है। उसे वोट दें। मुझे उम्मीद है कि हम उनके लिए रैली कर सकते हैं और उन्हें देश के युवाओं के जीवन में बदलाव लाने में मदद कर सकते हैं।
सायरा शाह हलीम बालीगंज उपचुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) की उम्मीदवार हैं। यहां से तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो हैं।