neha-singh-rathore

‘UP में का बा’ गाने के बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार धमकियां मिल रही हैं। हालांकि इस गानें को कई लोग पसंद भी कर रहे हैं। नेहा ने इसकी जानकारी सोशल मिडिया पर लाइव आकर दी। साथ ही उन्होने कहा कि ‘आपका राज है, काज है, आप तो कुछ भी कर सकते हैं।’ लेकिन किसी भी सूरत में गाने को डिलीट नहीं करेंगी।

बता दें, भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और भाजपा के गोरखपुर से सांसद रवि किशन का रैप सॉन्ग ‘UP में सब बा’ रिलीज हुआ था। मकर संक्राति की पूर्व संध्या पर CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में इसे रिलीज किया था। इसके जवाब में ‘बिहार में का बा’ गाने से फेमस हुई नेहा UP चुनाव में चिर-परिचित अंदाज में ‘UP में का बा’ गाना लेकर आईं हैं। तब से गायिका को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

ट्रोलर्स को जवाब देते हुए नेहा ने कहा, ‘मेरे घर में मेरी सास को रेमडेसिविर नहीं मिला था और उनका निधन हो गया। अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज में उन्हें यह इंजेक्शेन नहीं मिल पाया था। पहले अस्पताल प्रबंधन ने झूठे वादे किए और उसके बाद इंजेक्शन नहीं दिया। आंकड़े की बात छोड़िए घर की बात बताते हैं। वेंटिलेटर रहने के बावूजद अंबेडकर नगर अस्पताल में उसे चलाने वाला कोई नहीं था। बाहर से सबूत लाने और दिखाने की जरूरत नहीं है यह तो घर में मैंने देखा है।’

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘कफन को कुत्ते नोच रहे थे वे फोटो झूठे थे क्या? सारे वीडियो झूठे थे? एक महिला अपने मुंह से अपने पति के मुंह में ऑक्सीजन भर रही थी वह भी झूठ था? पूरी जनता ही झूठी है क्या और जो सत्ता में हैं वही सच्चे हैं, इतनी रंगबाजी! ऐसे न चले ला!’

Join Telegram

Whatsapp Group