owaisi

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के तीन यार हैं- ड्रामा, फसाद और अत्याचार।

ओवैसी ने इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्हें ऐसा कहते हुए साफ-साफ सुना जा सकता है। वीडियो में ओवैसी आगे कह रहे हैं कि अब अमित शाह को जवाब देना है, हम किसी का कर्जा बकाया नहीं रखते। कहा, “नसीमुद्दीन का नाम लिया लेकिन कांग्रेस पार्टी तो नहीं बोलेगी, नसीम का नाम लेंगे तो हमारे वोट नहीं मिलेंगे। कांग्रेस इमरान का नाम नहीं लेगी। समाजवादी पार्टी आजम का नाम नहीं लेगी। लेकिन हम अमित शाह और सीएम योगी से कहना चाह रहे हैं कि यूपी में योगी ‘राज’ (RAJ) है। उसका मतलब है R रिश्वत, A अपराध या आतंक और ‘J’ का मतलब है जातिवाद। अमित शाह आपका कर्जा अदा हो गया।”

उन्होंने कहा कि मेरा मानना यह है कि भारत का नागरिक बराबर है। अगर गांधी को गाली दी गई, तो मुसलमान को गाली दी गई। गांधी को गाली देने पर मुकदमा अगर हो सकता है, तो मुसलमान को खत्म करने का मुकदमा क्यों नहीं हो सकता है। ओवैसी ने इस जनसभा में हरिद्वार की धर्म संसद में हुई नफरतभरी बयानबाजी का भी मुद्दा उठाया और कहा कि यह धर्म संसद बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से हुई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश में मुसलमानों के कत्ले आम की बात होती है तो कोई इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है।