Home Entertainment 52nd International Film Festival of India: 24 फीचर फिल्मों का हुआ चयन

52nd International Film Festival of India: 24 फीचर फिल्मों का हुआ चयन

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India) ने गोवा में अपने 52वें संस्करण के दौरान प्रदर्शित होने वाले भारतीय पैनोरमा सेक्शन (Indian Panorama) के लिए फिल्मों के चयन की घोषणा कर दी है। सेमखोर (दिमासा) भारतीय फीचर फिल्म की शुरुआत कर रही है।

गोवा में 9 दिनों तक चलने वाले फिल्म समारोह के दौरान चयनित फिल्मों को सभी रजिस्टर्ड प्रतिनिधियों और चयनित फिल्मों के प्रतिनिधियों को दिखाया जाएगा। IFFI के दौरान प्रदर्शित होने के लिए कुल 24 फीचर फिल्मों का चयन किया गया है। 221 कंटेम्पररी भारतीय फिल्मों के डाइवर्स पूल से चयनित फीचर फिल्मों का पैकेज भारतीय फिल्म उद्योग की जीवंतता और विविधता को दर्शाता है।

Indian Panorama 2021 में चयनित 24 फीचर फ़िल्में

➤KALKOKKHO- Bengali
➤NITANTOI SAHAJ SARAL- Bengali
➤ABHIJAAN- Bengali
➤MANIKBABUR MEGH- Bengali
➤SIJOU- Bodo
➤SEMKHOR- Dimasa
➤21st TIFFIN- Gujarati
➤EIGHT DOWN TOOFAAN MAIL- Hindi
➤ALPHA BETA GAMMA- Hindi
➤DOLLU- Kannada
➤TALEDANDA- Kannada
➤ACT-1978- Kannada
➤NEELI HAKKI- Kannada
➤NIRAYE THATHAKALULLA MARAM- Malayalam
➤SUNNY- Malayalam
➤ME VASANTRAO- Marathi
➤BITTERSWEET- Marathi
➤GODAVARI- Marathi
➤FUNERAL- Marathi
➤NIWAAS- Marathi
➤BOOMBA RIDE- Mishing
➤BHAGAVADAJJUKAM- Sanskrit
➤KOOZHANGAL- Tamil
➤NATYAM- Telugu

Exit mobile version