Home Bollywood 83 Teaser Out : लॉर्ड्स के मैदान पर फिर दिखी हरयाणवी तूफान...

83 Teaser Out : लॉर्ड्स के मैदान पर फिर दिखी हरयाणवी तूफान की रफ़्तार

अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले Bollywood के बाजीराव यानी Ranveer Singh आज कल अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसमें वो हरयाणवी तूफान कपिल देव के किरदार को निभा रहे हैं। और इस फिल्म का नाम साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर रखा गया है ’83’। जो रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म है। जिसका टीजर आज, 26 नवंबर को रिलीज़ कर दिया गया है।

फिल्म के मेकर्स ने टीज़र को रिलीज करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “The story behind India’s greatest victory.” टीजर में रणवीर की हलकी सी झलक दिखाई गयी है जो फिल्म के टीज़र को दुमदार बनाने में कामयाब हुई है। फिल्म का ट्रेलर 30 नवंबर को रिलीज़ किया जायेगा। और फिल्म को 24 दिसंबर को थेटर्स पर रिलीज़ किया जायेगा। डायरेक्टर कबीर खान के डायरेक्शन में बनी कपिल देव की इस बायोपिक को लोग देख कर साल 1983 के उस क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रेसर को फिर से महसूस कर पायेंगे।

’83’ का ये टीज़र लोगों की धड़कनों को बढ़ा कर रखने वाला है। टीज़र रिलीज़ होते ही फैंस के द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के टीज़र को दीपिका रणवीर सही कई सेलिब्रिटी से अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। आपको बता दें कि यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version