पिछले दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म “83” का टीज़र रिलीज़ किया गया था। जिसमें Ranveer Singh की बस हलकी सी झलक दिखाई गयी थी। जिसने लोगों के बीच फिल्म के ट्रेलर के लिए उत्सुकता को बढ़ा दिया था। और अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। जिसने दर्शकों के बीच फिल्म को देखने की बेचैनी को बढ़ा दिया है। फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा बनाया गया है। कपिल देव की किरदार को निभा रहे रणवीर ने भी कपिल देव की भूमिका को बेहतरीन तरीके से पेश किया है। फिल्म का ट्रेलर आपको साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप मच की याद को ताज़ा कर रहा है।
ट्रेलर में फिल्म के हर एक किरदार को अच्छे तरीके से पेश किया गया है। इंडियन क्रिकेट टीम के हर मेंबर को ट्रेलर में दिखाया गया है। रणवीर सिंह की बात करें तो फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने उनके लुक पर काफी मेहनत किया है। वहीं फिल्म में दीपिका, कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में हैं। फिल्म 83 की कहानी भारत के पहले विश्वकप जीतने पर आधारित है। साल 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में इतिहास रचते हुए देश ने पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फैन्स को क्रिसमस का तोहफा देते हुए यह 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट के मैदान पर लड़खड़ाती हुई दिखती है। कपिल देव की भूमिका निभाते हुए रणवीर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि वे यहां जीतने के लिए आए हैं। यह सुनकर वहां मौजूद फिरंगी रिपोर्टर्स हंसने लगते हैं। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी को भी दिखाया गया है जिनका फिल्म में भी अहम रोल है। वह टीम के पीआर मान सिंह के किरदार में हैं। ट्रेलर के एक सीन में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘35 साल पहले हम लोग आजादी जीते, मगर इज्जत जीतना बाकी है कप्तान।’ फिल्म 83 हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। यह 3D में भी रिलीज की जाएगी।