बॉबी देओल (Bobby Deol) की मचअवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) का टीजर रिलीज हो गया है। 1 मिनट 11 सेकेंड के टीजर की शुरुआत होती है साल 2020 में रिलीज हुए आश्रम के पहले सीजन से जिसमें बॉबी देओल बाबा के रूप में नजर आते हैं। फिर बॉबी देओल कहते हुए दिखते हैं कि मुझे पता था कि इसे पसंद करेंगे, लेकिन मुझे नहीं पता था कि इसे इतना सक्सेस मिलेगा। इसके बाद सीरीज को लेकर लोगों के रिएक्शन दिखाए जाते हैं।
फिर स्क्रीन पर लिखा आता है, ‘भक्ति और आस्था की लहर फली पूरे देश में, दिलों में गूंजा एक ही नारा, बना हलचल का माहौल, सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शोष एक ही नाम जपनाम..जपनाम। अब इंतजार होगा खत्म। फिर खुलेंगे दरवाजे आश्रम 3।’ इसके बाद वॉइस ओवर आता है, एक बार जो आश्रम आ गए ना तो फिर यू टर्न तो ना है।
वीडियो के एंड में बॉबी देओल भी नजर आते हैं जो एक जग बैठे होते हैं और उनके आस-पास दीपक जले होते हैं। ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है, अब इंतजार होगा खत्म, फिर खुलेंगे दरवाजे आश्रम के…जपनाम। एक बदनाम आश्रम सीजन 3 का ट्रेलर कल होगा रिलीज।
वैसे अभी सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। प्रकाश झा द्वारा डायरेक्टेड इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय, तुषार पांडे, अध्यन सुमन और त्रिधा चौधरी भी अहम किरदार में हैं।