साल 2021 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट फिल्म ‘रक्षाबंधन’ (Rakshabandhan) का अनाउंसमेंट किया था। जिसके बाद से फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के सेट से अक्षय कुमार के कई सारे फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए। फिल्म के अनाउंसमेंट से ही अक्षय के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हैं। फैंस की उत्सुकता को देखते हुए अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म का रिलीज डेट (Release Date) सामने रख दिया है।
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट (Announcement) कर दी है। इंस्टाग्राम (Instagram) से अक्षय ने एक वीडियो साझा करते हुए इस फिल्म के रिलीज डेट अनाउंसमेंट की है। यह फिल्म इसी साल रक्षाबंधन के अवसर पर रिलीज की जाएगी। यानि यह फिल्म आने वाले 11 अगस्त को सिनेमाघरों पर चढ़ जाएगी। वीडियो को साझा करते हुए अक्षय ने लिखा, “लेकर आ रहे हैं आपके सामने सबसे पवित्र रिश्ते जो आपको आपके बॉन्ड के बारे में याद दिलाएगा । ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हो रही है।”
आपको बता दें फिल्म को आनंद एल रॉय (Aanand L Roy) ने डायरेक्ट किया है। अक्षय ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) में भी काम किया था। फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लीड रोल में नजर आएंगी। इससे पहले दोनों फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में नजर आ चुके हैं। पिछले साल अक्षय ने जब उनका अनाउंसमेंट किया था तब उन्होंने इस फिल्म को अपनी बहन अलका (Alka) को डेडिकेट किया था।
आपको बता दें, खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Mr. Perfectionist Aamir Khan) की फिल्म के साथ टक्कर खाने जा रही है। यह फिल्म भी उसी दिन रिलीज हो रही है जिस दिन आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हो रही है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट कोरोना वायरस के कारण कई बार बदली जा चुकी है।
आने वाले समय में यह देखना होगा कि खिलाड़ी कुमार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बीच यह तकरार होती है या फिर दोनों में से किसी एक को अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलनी पड़ेगी।