खेल के प्रशंसकों को एक महान भारतीय क्रिकेटर की कहानी सुनाई जाएगी। दरअसल, भारतीय क्रिकेट की धाकड़ खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) के जीवन पर आधारित एक फिल्म बन रही है, जिसका नाम शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) रखा गया है। इस फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा मिताली के जन्मदिन पर हुई। यह फिल्म 4 फरवरी 2022 को रिलीज होगी।
आज मिताली राज का जन्मदिन है। वो 39 साल की हो गयीं हैं। इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा होने पर, उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं व्यक्त नहीं कर सकती कि इस अद्भुत समाचार से जागने पर मैं कितना आभारी और उत्साहित हूं। शाबाश मिठू के निर्माण में शामिल सभी लोगों को बधाई। यह फिल्म 4-02-2022 को सिनेमाघरों में।”
इस फिल्म में मिताली का किरदार अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) निभा रहीं हैं। रिलीज डेट के साथ जारी पोस्टर में तापसी को क्रिकेट की पिच पर हाथ में बैट पकड़े हुए और नीली जर्सी में दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) ने किया है। मिताली राज यकीनन महिला क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे महान बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के बैटिंग यह आइकन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2017 में महिला विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया है।