Yami Gautam Dhar

TV से Bollywood में अपनी पहचान बना चुकी Yami Gautam कई डायरेक्टर्स और प्रोडूसर्स की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं। इन दिनों Yami बॉलीवुड की बिजीएस्ट स्टार में से एक बनी हुई हैं। उनके पास इस समय कई फ़िल्में हैं, जिसमें वह मुख्य किरदार निभा रही हैं। लेकिन आज कल Yami अपनी आने वाली फिल्म ‘ए थर्सडे’ (A Thursday) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होना इंतजार था। और अब इंतज़ार को ख़त्म करते हुए फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया है।

फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार बनाया गया है। जिसमें सस्पेंस के साथ साथ एक्शन भी है। फिल्म ‘ए थर्सडे’ में लोगों को Yami Gautam की एक्टिंग का अलग नमूना देखने को मिला है। इससे पहले की फिल्मो कि बात करें तो यामी स्वीट गर्ल के किरदार को निभाती थी। लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों को Yami Gautam के एक्टिंग स्किल्स का अंदाजा लगा है।जिसमें Yami सबसे अलग किरदार में दिखाई दी हैं।

हाल ही में सामने आए फिल्म के टीजर में केवल Yami Gautam की झलक देखने को मिली थी। वहीं बैग्राउंड इफेक्ट और म्यूजिक से यह मालूम पड़ा था कि फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी। लेकिन अब जब फिल्म का ट्रेलर (A Thursday Trailer) रिलीज कर दिया गया है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की कहानी वाकई में सस्पेंस और थ्रिल से आपको हैरान कर के रख देगी।

आपको बात दें कि इस फिल्म में Yami के साथ साथ डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) , अतुल कलुकर्णी (Atul Kalukarni), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) सहित कई और स्टार्स भी हैं। जैसे स्टार्स भी नजर आए हैं।

अब अगर फिल्म कि कहानी के बारे में बात करें तो Yami Gautam का किरदार हर बार से बिल्कुल अलग देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि एक कमरे में 16 बच्चे हैं जिनको यामी मॉनिटर कर रही हैं। अचानक यामी मुंबई पुलिस को फोन मिलाती हैं और खबर देती है कि वह कोलाबा के एक प्ले स्कूल से बात कर रही हैं और उन्होंने 16 बच्चों को हॉस्टेज बना लिया है। ट्रेलर में उनके डायलॉग्स हैरान कर देने वाले हैं, खासकर तब जब वह कहती हैं – अगर पुलिस ने मेरी डिमांड नहीं मानी तो हर घंटे एक बच्चा मरेगा। स्क्रीन पर उनके मासूम से दिखने वाले चेहरे के पीछे छिपे इस खौफनाक रूप को देखकर फैंस भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि फिल्म में जहां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) पीएम के रोल में दिखेंगी, तो पुलिस अधिकारी के किरदार में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) नजर आएंगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुआ यह ट्रेलर ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर है। और यह फिल्म 17 फरवरी को DisneyPlus Hotstar पर रिलीज़ किया जायेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp