आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बता दें आमिर की ये फिल्म इस बार भी परंपरा को जारी रखते हुए क्रिसमस पर रिलीज होगी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के साथ करीना कपूर भी नजर आने वाली हैं. इससे पहले दोनों ‘3 इडियट्स’ में साथ नजर आए थे. हमेशा की तरह ही ये कयास लगाए जा रहे है कि आमिर की फिल्म इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेंगे. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) जल्द रिलीज होने वाली है, लेकिन इसकी रिलीज से पहले आमिर ने चौंकाने वाला ऐलान किया है.
वैसे आमिर खान हमेशा कुछ ना कुछ अलग करते रहते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा किया है. जानकारी के अनुसार अभिनेता ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज तक अपना मोबाइल फोन बंद करने का फैसला किया है. आज कल लोग अपना फोन बंद करना तो दूर कुछ घंटों के लिए भी फोन से दूर नहीं रह पाते. ऐसे में आमिर ने कई दिनों तक फोन से दूर रहने की बात कही है. अभिनेता ने अपने फोन से दूरी बनाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि यह लगातार उनके काम में अड़चन पैदा कर रहा है.
वैसे, ये सब जानते ही हैं कि आमिर खान अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाने के लिए जाने जाते हैं. शायद इसी वजह से वे मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं. आमिर की हमेशा से ये आदत रही है कि वे अपने प्रोजेक्ट्स को बहुत ध्यान से करते हैं. ऐसे में आमिर खान नहीं चाहते कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के दौरान भी उनका फोन बाधा बने. इसलिए अभिनेता ने यह कदम उठाया है. पीके, दंगल, धूम 3, तारे जमीन पर या फिर गजनी सभी एक से बढ़ कर एक हिट रही हैं.