Aamir-Khan-and-Ira Khan

बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई कर ली। दोनों ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की। इरा खान ने नूपुर के साइकिलिंग इवेंट में शिरकत की, जिसके दौरान उन्होंने उन्हें प्रपोज किया। यह जोड़ी दो साल से डेटिंग कर रही थी।

इरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फिल्मी प्रपोजल वीडियो डाला। इस वीडियो में, नूपुर को अपना साइकिलिंग ऑउटफिट पहने और अपनी प्रेमिका इरा की ओर चलते हुए देखा जा सकता है, जो स्टैंड में खड़ी है। नूपुर हाथ में अंगूठी लेकर घुटने के बल बैठ गए और पूछा, “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?”। इरा ने ‘हां’ में जवाब दिया और उन्होंने किस के साथ डील को सील कर दिया। उनके आसपास की भीड़ तालियां बजाती नजर आई।

2020 में रिलेशनशिप में आए इरा खान और नुपुर शिखर अपने केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इरा अक्सर हमारे सोशल मीडिया फीड में अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की भावपूर्ण तस्वीरें डालती रहती है। इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी, निर्माता रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी हैं। उन दोनों का एक बेटा जुनैद खान भी है।

Join Telegram

Join Whatsapp