आज कि सबसे चौका देने वाली ख़बर मिली है कि बिग बॉस स्टारर महशूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। मुंबई के कूपर अस्पताल से इस बात कि पृष्टि हुई है कि गुरुवार सुबह सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला ने कल रात सोने से पहले कुछ दवाईंयां ली थी, जिसके बाद वह सुबह नींद से उठ ही नहीं पाए। कूपर अस्पताल ने इस बात की जानकारी दी है कि देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है।