karan-kundra-in-lock-upp

बीते दिनों बिग बॉस 15 के बतौर प्रतियोगी नजर आए टेलीविजन के मशहूर अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundra) अब जल्द ही एक और रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं। करण अब जल्द ही एकता कपूर और कंगना रणौत के चर्चित रियलिटी शो लॉकअप में नजर आने वाले हैं। इस बारे में ऑल्ट बालाजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है।

शेयर किए गए इस वीडियो में करण कुंद्रा काफी धाकड़ अंदाज में बात करते मजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में अभिनेता कहते हैं कि, “शराफत किस चिड़िया का नाम है, लगता है ये सब भूल गए हैं, याद दिलाने का वक्त आ गया है।” इसके बाद कैमरे के सामने आते ही करण आगे कहते हैं, “आ रहा हूं मैं क्वीन के एस बैड एस जेल में इन सबको लाइन पर लाने। असली अत्याचारी खेल तो अब शूरु होगा।”

‘लॉक अप’ का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में करण कुद्रा की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। प्रोमों में करण के हाथ में एक ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने हाथ में डंडा पकड़ रखा है। वहीं करण पूरी तरह से जेलर वाले फॉम में नजर आ रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp