बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं। कान्स 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब वह कार्टियर इवेंट (Cartier Event) के लिए स्पेन पहुंच गई हैं। इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिसमें दीपिका, हॉलीवुड स्टार रामी मालेक (Rami Malek) और मिस्र की अभिनेत्री यास्मीन साबरी (Yasmine Sabri) के बगल में खड़ी दिखाई दे रही हैं।
आइवरी व्हाइट गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस गाउन में फ्रिल की परतें हैं। उन्होंने अपने बालों को एक बन में बांधा और हीरे का हार पहना। अपने मेकअप के लिए उन्होंने डेवी टच को चुना। मालेक ने टक्सीडो पहना था, जबकि यासमीन ने लाल रंग का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था।
मैड्रिड के लिए रवाना होने से पहले, दीपिका हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) की शूटिंग कर रही थीं। दीपिका की फिल्मों की बात करें तो, दीपिका ‘पठान’ (Pathaan) में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखाई देंगी, जो 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। पठान फिल्म ‘ओम शांति ओम’, चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के बाद शाहरुख के साथ दीपिका की चौथी फिल्म होगी।