केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अब सास बन गयीं हैं। दरअसल, उनकी बेटी शैनेल ईरानी (Shanelle Irani) ने अर्जुल भल्ला (Arjun Bhalla) से सगाई कर ली है। स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर बेटी और अपने होने वाले दामाद की तस्वीर को शेयर की है। पहले तस्वीर में अर्जुन घुटने के बल बैठकर शैनेल को सगाई की अंगुठी पहनाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे फोटो में शैनेल और अर्जुन एक फ्रेम में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दामाद के लिए एक चेतावनी भरा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है, अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है। आपको इस बात के लिए आशीर्वाद कि आपको ससुर के रूप में एक क्रेजी आदमी से डील करना होगा, और इससे भी बदतर… मुझे एक सास के रूप में …(आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं)। भगवान आपका भला करे।”
स्मृति ईरानी ने जुबीन ईरानी (Jubin Irani) से शादी की थी। उनके तीन बच्चे हैं। बेटे का नाम जोर ईरानी है, तो वहीं बेटी का नाम जोइश ईरानी और शैनेल ईरानी है। जोहर और जोइश स्मृति और पति जुबिन ईरानी के बच्चे हैं। शैनेल, जुबीन ईरानी और उनकी पहली शादी की पत्नी मोना ईरानी से उनकी बेटी हैं। स्मृति ईरानी एक पॉलिटिशियन के साथ-साथ एक मशहूर एक्ट्रेस भी रह चुकीं हैं।