हाल ही में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के लिए राजधानी पटना आये थे। यहां उन्होंने अपने फिल्म को प्रोमोट तो किया ही लेकिन साथ ही बिहार भर्मण भी किया। उन्होंने पटना के गोलघर से लेकर हाल ही में बनी मरीन ड्राइव का भी लुफ्त उठाया। इसके साथ ही उन्होंने बिहारी चाय के साथ बिहार के फेमस लिट्टी चोखे का भी स्वाद चखा। साथ ही उन्होंने पटना के AN College में छात्रों के बीच जा कर बिहार के लिए अपने प्यार को अपने फिल्मी स्टाइल में बताया।
इसके बाद क्या था घंटों से कॉलेज में इंतज़ार कर रहीं लड़कियां जो गर्मी में बेहोश हो रही थी, विजय को देखने के बाद उनके बचे होश भी उड़ गए। कॉलेज में विजय की एंट्री होते ही ना सिर्फ पूरा कॉलेज बल्कि पूरा बोरिंग रोड विजय देवरकोंडा के नाम से गूंज उठा। विजय को देखने के लिए लकियों के साथ लड़के भी पीछे नहीं थे। वो भी विजय की झलक पाना चाहते थे। इसके बाद जब वो बिहार से गए तो उसके दूसरे दिन उन्होंने बिहार को लेकर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर की। जिसके बाद बिहारी फैंस के बीच वो वीडियो गर्दा मचाने लगा।
अब इसके बाद एक बार फिर से विजय बिहार को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बिहार के लिए अपने प्यार और बिहार की याद को बताया है। आपको बता दें कि इन दिनों एक्टर Vijay Deverakonda अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी बीच एक्टर विजय ने हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से भी मुलाकात की। अक्षरा ने इस मुलाकात की कुछ क्लिप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
जो इंटरनेट पे खूब वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह का लेटेस्ट पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। अक्षरा ने एक वीडियो और तस्वीर शेयर की जिसमें वे विजय देवरकोंडा के साथ चिटचैट करतीं नजर आईं। एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘हमारा पटना में मिलना रह गया था पर अब हमारा बेहतरीन पल रहा।’ इस तस्वीर में अक्षरा का ब्लू व्हाइट ड्रेस में सिंपल लुक बेहतरीन लग रहा है। इस पोस्ट को 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं दूसरे पोस्ट में अक्षरा ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा, नशा बिहार का छाया Vijay Deverakonda पे इस कदर … वैसे बिहार-यूपी का बच्चा बच्चा राउडी है एकदम आपकी तरह।
देखिये वीडियो कि कैसे विजय बिहार के प्रति अपने प्यार और बिहार की याद को अक्षरा के सामने बता रहे हैं –
अक्षरा द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में अक्षरा विजय से इंटरव्यू वाले अंदाज में सवाल जवाब करती नजर आ रही हैं। बता दें, विजय देवराकोंडा कई शहरों में अपनी फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं और वहां के लोकल स्टार्स से भी मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। अक्षरा के अलावा विजय भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) से भी मिले थे। जहां दोनों ने लाइगर के गाने ‘आफत’ पर जमकर डांस किया था।
बता दें कि Vijay Deverakonda और Ananya Pandey स्टार्टर फिल्म ‘लाइगर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें विजय को एक फाइटर की भूमिका में देखा जा सकता है। जो कि स्पीकिंग डिसएविलिटी से ग्रसित हैं यानि उन्हें फिल्म में हकलाते हुए देखा जायेगा। वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे, जो कि आखिरी बार फिल्म गहराइयां में नजर आई थीं, पुरी जगन्नाथ की इस फिल्म के साथ टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे जैसे बड़े स्टार्स की भी अहम भूमिका है।
यहीं नहीं बल्कि इस फिल्म में फेमस बॉक्सर माइक टायसन का भी एक कैमियो फैंस को देखने को मिलेगा। च;लते चलते आपको बता दें कि यह फिल्म यानि ‘लाइगर’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।