ritesh-pandey-lehanga-mehanga

इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर होली का खुमार छाया हुआ है। हर गायक एक से बढ़कर एक फ्लेवर के होली के गानें लेकर आ रहे हैं। जहां एक तरफ आज सुबह पवन सिंह (Pawan Singh) का वाइट वाइट लहंगा (White White Lahanga) रिलीज हुआ है। वहीं एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना ‘लहंगा महंगा’ (Lehenga Mehenga) रिलीज कर दिया गया है।

‘लहंगा महंगा’ गाने को सलीम सुलेमान के यूट्यूब से जारी किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस रितेश पांडे के साथ जमकर होली खेल रही हैं और उनके साथ जमकर गुलाल उड़ा रही हैं। लंहगे में एक्ट्रेस श्वेता काफी जच रही हैं और रंग से सराबोर वो काफी अच्छी लग रही हैं। गुलाबी रंग उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

एक्टर रितेश सफेद कुर्ता पायजामा, गमछा और काला चश्मा लगाए काफी जच रहे हैं। वीडियो में दोनों ही एक्टर्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इस गाने के वीडियो को बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है। इसका वीडियो काफी धांसू है। इस गानें में रितेश पांडेय के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। गानें के लिरिक्स जे.डी. बहादुर ने लिखे हैं। और इस गाने को बॉलीवुड के जानें माने कंपोजर सलीम सुलेमान ने अपनी सुरीली संगीत से सजाया है।

बता दें पिछले होली में सलीम पवन सिंह के साथ ‘बबुनी तेरे रंग में’ होली गाना लेकर आए थे। यह गाना भी लोगो को झूमने पर मजबुर कर दिया था। अब उनका यह गाना भी Youtube पर खुब धूम मचा रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp