Sreesanth

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) बॉलीवुड फिल्म ‘आइटम नंबर वन’ (Item Number One) में नजर आएंगे। इसे पालूरन (Paalooran) डायरेक्ट कर रहे हैं। अभिनय के अलावा, श्रीसंत इस फिल्म में एक गाना भी गाएंगे, जिसकी रिकॉर्डिंग कोच्चि के एक स्टूडियो में शुरू हो गई है। इस गाने में म्यूजिक संजीव मंगलथ (Sajeev Mangalath) ने दिया है।

“मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं और NNG फिल्म्स और विशेष रूप से निर्देशक पालूरन और संगीत निर्देशक संजीव को धन्यवाद देता हूं। यह मेरा पहला हिंदी प्रोजेक्ट है जिसमें मैं एक गाना गाऊंगा और नाचूंगा। मैं वास्तव में आभारी हूं कि निर्देशकों के साथ-साथ केरल के सभी लोग वास्तव में मेरा समर्थन कर रहे हैं, खासकर मेरी रिटायरमेंट के बाद। मैं किसी आर्टिस्टिक परिवार से नहीं हूं, यह मेरा करियर नहीं है लेकिन मैं इस पेशे में अपना शत-प्रतिशत दूंगा। एक खिलाड़ी के रूप में, अभिनय करने वाले अन्य क्रिकेटरों और खिलाड़ियों के सम्मान के साथ, मेरा मानना ​​है कि मैं बहुत बेहतर कर सकता हूं।”

श्रीसंत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगस्त 2013 में उनके राजस्थान रॉयल्स टीम के साथी अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कथित स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि, 2019 में उनके आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया गया, जो सितंबर 2020 में पूरा हुआ। उन्होंने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

Join Telegram

Whatsapp