Saregama Hum Bhojpuri

तीन साल पहले भोजपुरी गाने की दुनिया में कदम रखने वाली म्यूजिक कंपनी सारेगामा हम भोजपुरी (Saregama Hum Bhojpuri), जल्द ही फिल्मों का भी निर्माण करने वाली है। यानी म्यूजिक वर्ल्ड में धमाल मचाने के बाद अब यह सारेगामा हम भोजपुरी फिल्मों की ओर बढ़ेगी। ये कहना है सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा (Badrinath Jha) का।

बद्रीनाथ झा ने बताया कि हम भोजपुरी में अलग ट्रेंड लाना चाहते हैं। भोजपुरी को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं क्योंकि पुराने ढर्रे पर आपको कोई रिकॉग्निशन नहीं मिलेगा। ऐसे में इंडस्ट्री का डेवलपमेंट संभव नहीं है। यह इंडस्ट्री के लिए गलत है। अगर आप समय के साथ बदलेंगे नहीं तो मुंबई और साउथ की इंडस्ट्री आपकी नहीं सुनेगी। यही वजह है कि हमने क्वालिटी पर ध्यान दिया और इसका प्रयोग म्यूजिक से 2 साल पहले किया। हमारा यह प्रयोग सफल रहा। इसके बाद अब हम फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही हम एक अच्छी कॉन्सेप्ट की फिल्म लेकर आएंगे।

जमशेदपुर के रहनेवाले बद्रीनाथ झा ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी का मकसद आने वाले दिनों में फिल्मों के साथ इंडस्ट्री के छोटे और प्रतिभाशाली यंग आर्टिस्ट को भी एक वैसा अप्रोच देना है, ताकि इंडस्ट्री में नेक्स्ट लेवल ऑफ टैलेंट भी क्रिएट कर सकें। आज हर इंडस्ट्री में ये हो रहा है। लेकिन भोजपुरी में इसकी रफ्तार धीमी है। हम नए टैलेंट को भी आगे बढ़ाने और तैयार करने की कोशिश करेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp