Home Bollywood The Kashmir Files के बाद विवेक अग्निहोत्री ने किया The Delhi Files...

The Kashmir Files के बाद विवेक अग्निहोत्री ने किया The Delhi Files का ऐलान

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब प्यार मिला है। इस आपार सफलता के बाद अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा कर दिया है।

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्वीट करते हुए अपनी नई फिल्म का टाइटल भी बताया है। उन्होंने लिखा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अपनाया। हमने पिछले 4 सालों में पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की है। हो सकता है कि मैं आपके टीएल को स्पैम कर दिया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है।

उन्होंने आगे लिखा कि अब अपनी नई फिल्म पर काम करने का वक्त आ गया है। #TheDelhiFiles. विवेक की अगली फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स’ होगा। हालांकि, उन्होंने इस फिल्म की थीम और स्टारकास्ट को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है। हालांकि फिल्म का नाम सुनकर ऐसा माना जा रहा है कि कहानी दिल्ली के क्राइम पर बेस्ड हो सकती है। कुछ समय पहले निर्देशक ने फिल्म की झलक शेयर की थी, जिसका पोस्टर लाल-काले रंग में दिख रहा था। फिलहाल, फिल्म को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version