मणिरत्न (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन I (Ponniyin Selvan I) की रिलीज से पहले सभी को काफी उम्मीदें और यह फिल्म इस उम्मीद पर खड़ी उतरी। 30 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अब तक भारत में 300 करोड़ और दुनिया भर में 443 की कमाई के आकड़ें को पार कर लिया है। यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है और यह बाहुबली 2 के बाद केवल दूसरे स्थान पर है। यह फिल्म जल्द ही 450 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी भारी संख्या से सभी को चौंका दिया है। पहले ही यह फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और साथ ही एक तमिल फिल्म के लिए ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है। अब तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
एक ऐतिहासिक नाटक होने के नाते, मणिरत्नम के PS I को पात्रों के रूप और युग की भावना को अच्छे से चित्रित करने के लिए प्रशंसा मिल रही है। यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में पांच भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई। यह फिल्म तमिल उपन्यास ‘कल्कि’ (Kalki) पर आधारित है, जिसमें कहानी प्रसिद्ध राजा चोल I, जो की चोल के राजवंश के प्रसिद्ध सम्राट के पुराने दिनों को दर्शाया गया हैं।
यह फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तमिल सिनेमा में एक दशक के बाद वापसी का प्रतीक है। उनके अलावा इस फिल्म में विक्रम (Vikram), जयम रवि (Jayam Ravi), कार्थी (Karthi), तृषा (Trisha), ऐश्वर्या लक्ष्मी (Aishwarya Lekshmi), सरथ कुमार (Sarath Kumar), विक्रम प्रभु (Vikram Prabhu), शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala), जयराम (Jayaram), प्रभु (Prabhu), पार्थिबन (Parthiban), और प्रकाश राज (Prakash Raj) भी हैं।