ajay- amitabh

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सोशल मीडिया पर आमना-सामना हो गया, जहां दोनों अभिनेताओं को एक-दूसरे को जवाब देने के लिए एक-दूसरे की फिल्म के दृश्यों का उपयोग करते देखा गया। दोनों के इस बातचीत का नेटिज़न्स खूब मज़ा उठा रहे हैं। दोनों सुपरस्टार जल्द ही ‘रनवे 34’ (Runway 34) में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘फूल और कांटे’ (Phool Aur Kaante) से अजय देवगन की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की। तस्वीर उन प्रतिष्ठित दृश्यों में से एक है जहां अभिनेता को दो मोटरसाइकिलों के बीच सवारी करते देखा जा सकता है। इसके साथ ही बच्चन ने कैप्शन लिखा, “सर जी इनका रिकॉर्ड ही है रूल तोड़ने का। रंगें हाथों दोषी पाए गए हो अजय देवगन, अब क्या दोगे इसका जवाब ?”

अजय देवगन ने भी समान रूप से उल्लसित वापसी के साथ जवाब दिया। ‘सिंघम’ अभिनेता ने अमिताभ बच्चन की प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ की एक तस्वीर साझा की। इस सीन में अमिताभ को बाइक चलाते हुए धर्मेंद्र को कंधे पर बैठाकर बजा बजाते हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, “सर आप कह रहे थे ?” बता दें की यह आमना-सामना उनकी आने वाली फिल्म ‘रनवे 34’ का प्रमोशनल स्टंट है, जो 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

Join Telegram

Whatsapp