अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) का ट्रेलर आज, 21 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फैंस को अजय देवगन और अभिताभ बच्चन की इस फिल्म का इंतज़ार काफी समय से था। और जबकि इसका ट्रेलर अब रिलीज़ कर दिया गया है तो फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।
बता दें कि, बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रनवे 34’ इस साल ईद के मौके पर दर्शकों के लिए रिलीज़ की जाएगी। फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज हो चूका है। इसके ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के बीच इस फिल्म को देखने की क्यूरिसिटी बढ़ गयी है। फील का ट्रेलर काफी रहस्मयी बनाया गया है। जोकि सच्ची घटना से प्रेरित है। जिसमें, जमीन से 35000 फीट ऊपर, एक उड़ान में 150 लोग, 250 किलो ईंधन बचा, लैंडिंग गंतव्य दिखाई नहीं दे रहा और इस काम का पूरा भर एक काबिल पायलट पर छोड़ दिया जाता है। जिसने इस काम को करने से पहले ही MayDay की कॉल भेज दी थी। पायलट ने भी सबको हैरत में डालते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATS) को गुड बाई लिख कर सबको हैरान कर दिया। और इसी हवाई हादसे के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती दिखाई देगी।
‘रनवे 34’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में अजय की भूमिका की बात करें तो वह एक कॉनफिडेंट पायलेट होने के साथ साथ घमंडी भी रहते हैं और इनके करैक्टर का नाम विक्रांत खन्ना रहता है। फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इसकी कहानी तब शुरू होती है जब अजय की एक फ्लाइट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक-ऑफ करने के बाद खराब मौसम के कारण घटना का शिकार हो जाती है। जिसके बाद हालात को संभालने के लिए विक्रांत द्वारा लिए गए एक्शन पर सवाल उठने लगते हैं और फिर उनके खिलाफ एक कमेटी बैठाई जानती है। जिसका नेतृत्व अमिताभ बच्चन करते हैं।
फिल्म में अजय देवगन की को-पायलट के रूप में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) दिखाई देंगी। फिल्में में Ajay Devgn, Amitabh Bachchan, Boman Irani, Rakul Preet Singh, Angira Dhar और Akanksha Singh की मुख्य भूमिका दिखाई देगी। अजय देवगन के डायरेक्टोरियल में बनी फिल्म ‘रनवे 34’ इस साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।