akshara-singh-and-khali

भोजपुरी की स्टनिंग एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें WWE के मशहूर रेसलर और बिग बॉस के उपविजेता ‘द ग्रेट खली’ को भोजपुरी सिखाती नजर आई हैं। अक्षरा इस वीडियो में एक रोमांटिक डायलॉग भोजपुरी में बुलवाती नजर आईं हैं, जो खूब वायरल भी हो रहा है।

दरअसल, अक्षरा सिंह और द ग्रेट खली धनबाद में आयोजित एक डीलर मीट में मिले थे, जहां स्टेज पर अक्षरा से खली को भोजपुरी में रोमांटिक डायलॉग बुलवाने को कहा गया। इसके बाद अक्षरा ने उनसे डायलॉग बुलवाया। खली ने भोजपुरी में कहा कि ‘हम रउआ सबसे बहुत प्यार करी ला’। खली के इस डायलॉग से वहां खूब तालियां भी बजीं, जिसके बाद अक्षरा ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है, आप सबों के मुंह से भोजपुरी सुनकर।

खली की इस कोशिश की अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर तारीफ भी की है उन्होंने पोस्ट में लिखा है- जितने आप विशाल हैं, उतना ही विशाल और सुंदर आपका मन है। गॉड ब्लेस यू।