इस सोशल मिडिया के जमाने में अपनी जगह पर हर कोई स्टार है, चाहे वो सुपरस्टार हो या आम इंसान। सबकी रील और रियल लाइफ में बहुत अंतर होती है। जिसका उदाहरण बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है।
वीडियो में नुसरत भरूचा हाथ में प्लेट लेकर कुछ खाती नजर आ रही हैं। हालांकि तभी अक्षय कुमार उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे आ जाते हैं। नुसरत भरूचा काफी असहज हो जाती हैं और जल्दी से अपने हाथ पोछकर हाथ में फोर्क उठा लेती हैं। इसके बाद अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा काफी क्यूट अंदाज में एक दूसरे के साथ सेल्फी क्लिक करते हैं।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नुसरत भरूचा ने लिखा, ‘इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी। वो रहिए जो आप रहना चाहते हैं।’ वीडियो में उन्हें फ्लाइट में खाना खाते हुए दिखाया गया है।
बता दें कि नुसरत भरूचा और अक्षय कुमार फिल्म ‘रामसेतु’ में साथ काम करते नजर आएंगे। उनकी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा फिल्म ‘सेल्फी’ में भी अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा ने साथ में काम किया है, जिसको जमकर दोनों सितारे प्रमोट कर रहे हैं।