अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की अपकमिंग फिल्म सेल्फी (Selfiee) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए में लिखा है, “पेश है ‘सेल्फी’ एक ऐसा सफर जो आपको भरपूर मनोरंजन, हंसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा। जल्द शुरू होगी शूटिंग। ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’ के बाद यह दूसरी बार होगा, जब अक्षय और इमरान बिग स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण करन जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज बना चुके राज मेहता कर रहे हैं।
इससे पहले अक्षय ने सोशल मीडिया में तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक सुनसान सड़क पर वो बाइक पर सवार हैं। साथ में इमरान हाशमी दूसरी बाइक पर हैं और अक्षय सेल्फी ले रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा- मैंने अपने लिए परफेक्ट सेल्फी पार्टनर ढूंढ लिया है। अक्षय ने इस फोटो में करण जौहर को टैग करके पूछा, क्या हम इस सेल्फी गेम में कातिल दिख रहे हैं।
सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का आधिकारिक रीमेक है। लाल जूनियर निर्देशित फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजरमूडु मुख्य भूमिकाओं में थे। पृथ्वीराज ने इसका सह-निर्माण भी किया था। 2019 में रिलीज हुई फिल्म बड़ी हिट रही थी। फिल्म एक सुपरस्टार और मोटर व्हिकल इंस्पेक्टर के बारे में है, जो सुपरस्टार का जबरा फैन है। सुपरस्टार को आपात स्थिति में एक ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए होता है। इंस्पेक्टर उसकी मदद करने की कोशिश करती है, मगर जब दोनों मिलते हैं तो मामला पटरी से उतर जाता है।