Home Entertainment अक्षय कुमार ने पान-मसाला ऐड से खुद को किया अलग, मांगी माफी

अक्षय कुमार ने पान-मसाला ऐड से खुद को किया अलग, मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को हाल ही में पान मसाला ब्रांड विमल इलायची (Vimal Elaichi) का विज्ञापन करते देखा गया। इस विज्ञापन में वो अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ नज़र आ रहे हैं। इस विज्ञापन के कारण उन्हें काफी ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा। अब अक्षय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस विज्ञापन के लिए माफी मांगी है।

अक्षय ने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं माफी चाहता हूं। मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं पूरी विनम्रता के साथ पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं। बदले में मैं हमेशा के लिए आपका प्यार और शुभकामनाएं मांगता रहूंगा।”

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के बाद अक्षय नए बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए थे, जो विमल के विज्ञापनों में शामिल थे, जो तंबाकू उत्पाद भी बेचते हैं। हाल के विज्ञापनों में अजय और शाहरुख दोनों ने अक्षय कुमार का ‘विमल सैल्यूट’ के साथ स्वागत किया। बता दें की अक्षय ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों के ऑफर देती हैं, लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते, क्योंकि ये हेल्दी नहीं है। विमल के साथ अक्षय के इस जुड़ाव के कारण उन्हें और ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version