आलिया भट्ट इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं। क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का प्रमोशन चल रहा है। और इसके बाद उनकी पेंडिंग पड़ी कई फ़िल्में शूट के लिए रखी हुई है। मालूम हो कि इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें Alia की जबरदस्त और बेबाक एक्टिंग दिख रही है। और इस फिल्म के प्रमोशन में Alia Bhatt ‘गंगू’ के लुक को वियर कर रही हैं यानी वो इस फील का प्रमोशन रेट्रो लुक में प्रोमोट कर रही हैं।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि ‘बर्लिन फिल्म फेस्टिवल’ में Alia Bhatt की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की प्रीमियर के लिए बर्लिन चली गयी हैं। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस की स्पेशल स्क्रीनिंग प्रस्टीजिएस ‘बर्लिन फिल्म फेस्टिवल’ में होना है।
आलिया इसी में शामिल होने गई हैं। और उनके साथ उनकी बहन Shaheen Bhatt भी गयी हैं। बता दें कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आलिया के साथ Ajay Devgan भी नज़र आएंगे।