Home Entertainment Allu Arjun ने भारी भरकम फीस वाली तंबाकू ऐड से किया तौबा,...

Allu Arjun ने भारी भरकम फीस वाली तंबाकू ऐड से किया तौबा, कारण जान चौंक जायेंगे

पूरी दुनिया को पुष्पा राज के डायलाग और एक्शन का दिवाना बनाने वाले साउथ सुपर स्टार Allu Arjun इन दिनों काफी चर्चा में नज़र आ रहे हैं। फिल्म ‘पुष्पा’ को देखने के बाद उनके फैंस की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच अल्लू अर्जुन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद अल्लू अर्जुन के प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

South Film Industry के Super Star Allu Arjun कई इंडियन और विदेशी ब्रांडों के Brands Ambassador हैं। जिसके लिए वे काफी मोटी रकम की डिमांड करते हैं। कंपनी भी एक बार नहीं सोचती इतनी मोटी रकम देने के बारे में। क्योंकि Allu Arjun की फैन फोल्लोविंग काफी हाई है। लेकिन हाल ही में अल्लू अर्जुन ने एक तंबाकू के ऐड को करने से साफ़ मना कर दिया। जिसके लिए उन्हें काफी माटी रकम दी जा रही थी। लेकिन इसके बावजूद भी Allu Arjun ने इसे करने से मना कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Allu Arjun को तंबाकू की एक कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट को एंडोर्स करने के लिए काफी तगड़ी फीस ऑफर की। लेकिन अल्लू अर्जुन ने इस प्रॉडक्ट के एंडोर्समेन्ट के लिए साफ मना कर दिया। क्योंकि, अल्लू अर्जुन नहीं चाहते थे कि उनके फैंस उनके ऐड को देख तंबाकू खाना शुरू कर दें। इसलिए अल्लू अर्जुन ने बिना देर लगाए ऑफर ठुकरा दिया। जिसके बाद से जो उनके फैंस हैं और जो फैंस नहीं भी हैं वो भी अल्लू अर्जुन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version