Home Bollywood ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ Hindi Trailer: इस दिन दिखेगा अल्लू अर्जुन का ब्लॉकबस्टर रूप

‘Ala Vaikunthapurramuloo’ Hindi Trailer: इस दिन दिखेगा अल्लू अर्जुन का ब्लॉकबस्टर रूप

फिल्म ‘पुष्पा’ से Allu Arjun कई ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। इस फिल्म के डायलॉग पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ साथ हॉलीवुड और कई बड़े क्रिकेटर्स रील बना रहे हैं। अब इसी बीच ‘पुष्पा’ की लोकप्रियता को देखते हुए अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ (ये मेरा घर है) को हिंदी में रिलीज़ करने का फैसला लिया गया है। जिसके रिलीज़ के डेट की घोषणा पहले ही कर दी गयी है। अब अल्लू की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।

रिलीज़ हुआ यह ट्रेलर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है। अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की सुपरहिट यह फिल्म हिंदी दर्शकों के लिए 13 फरवरी को ‘Dhinchaak TV Channel’ पर दिखाया जायेगा। इस फिल्म के नए हिंदी ट्रेलर में अल्लू अर्जुन पूरे स्वैग में दिख रहे हैं। साथ ही उन्हें और पूजा को एकसाथ रोमांस करते भी देखा गया है। आपको बता दें कि पहले यह फिल्म 26 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिर मेकर्स के इंटरफियर के बाद थिएटर रिलीज पर रोक लगा दिया गया है।

https://youtu.be/fk-9JiSKIy8

पुष्पा की जबरदस्त कामयाबी के बाद हिंदी दर्शक अल्लू अर्जुन के जबरदस्त फैन बन चुके हैं। ऐसे में इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो मेकर्स ने करीब 2 मिनट से अधिक का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसमें फिल्म के सारे एलिमेंट्स दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के इस हिंदी ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म का रीमेक ‘शहजादा’ टाइटल से बन रहा है। जिसमें लीड ऐक्टर्स के रूप में ‘कार्तिक आर्यन’ और ‘कृति सेनन’ दिखेंगे। फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ साल 2020 में रिलीज हुई थी। बता दें कि फिल्म में तब्बू भी हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version