Big B
Big B

Big B अमिताभ अक्सर अपने माता-पिता को याद कर उनके नाम पोस्ट साझा किया करते हैं. जन्मदिन और पुण्यत‍िथ‍ि के खास मौकों पर एक्टर हर बार उन्हें याद कर श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित करते हैं. कई दफा अमिताभ ने प‍िता संग अपनी तस्वीरों को साझा कर उनके साथ पुराने दिनों और किस्सों को फैंस संग शेयर किया है.

आपको बता दें महान कव‍ि हर‍िवंश राय बच्चन ने आज ही के दिन 18 जनवरी 2003 में 95 साल की उम्र में दुनिया को अलव‍िदा कह दिया था. लेखकों की लिस्ट में अपनी अलग पहचान रखने वाले हर‍िवंश राय बच्चन, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के प‍िता भी हैं. 18 जनवरी को उनकी पुण्यतिथ‍ि पर अमिताभ ने प‍िता के नाम एक पोस्ट शेयर क‍िया है. एक्टर ने यह पोस्ट अपनी सोशल मीड‍िया साइट पर साझा किया है. अमिताभ ने रव‍िवार रात 1 बजकर 46 मिनट पर अपना यह पोस्ट शेयर क‍िया है.

समय को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने लिखा- ”घंटा भर बीत चुका है और यह तारीख 18 जनवरी एक निराशाजनक दिन की याद दिलाता है…जब पूज्य बाबूजी ने अपनी आख‍िरी सांस ली थी. उनकी पुण्यत‍िथ‍ि उनके विचारों जो उन्होंने हमें दिया, को ध्यान में रखते हुए मनाई जाएगी. वो ज्ञान और नैतिक मूल्य जो उन्होंने हमारे अंदर बोया…हमें सबसे बड़ी प्रेरणा दी…कैसे गुमराह करने वाले सोच और कर्म के बीच जीना है ये सिखाया…ईश्वर हमारी मदद करें”.